डुमरी कटसरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रखंड प्रमुख और थानाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

डुमरी कटसरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रखंड प्रमुख और थानाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

शिवहर/डुमरी कटसरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डुमरी कटसरी प्रखंड मुख्यालय और श्यामपुर भटहा थाना परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख श्रीमती सरिता देवी ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार और अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद प्रखंड प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद करने और देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लेने का दिन है।
इसी क्रम में श्यामपुर भटहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित पुलिस बल को देश सेवा के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी की असली कीमत तभी समझी जा सकती है जब हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। उन्होंने लोगों से देशहित में आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रूपेश सिंह, पुलिसकर्मी, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीतों और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

तिरहुत लाइव प्रखंड टीम की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रीगा चीनी मिल का जल्दबाजी में उद्घाटन, किसानों पर टूटा संकट का पहाड़

सीतामढ़ी: बाजपट्टी स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की कमी से शिक्षक की मौत, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल

शिवहर: DPO राहुल रंजन ने छात्रों को क्रैश कोर्स के माध्यम से किया मार्गदर्शन