नानपुर प्रखंड कई दिनों से कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर की चपेट में।

नानपुर प्रखंड कई दिनों से कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर की चपेट में। 

तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क सीतामढ़ी 

नानपुर:- पिछले दो दिनों से जारी शीतलहर व कड़ाके की ठंड से लोग पूरी तरह से हलकान है,शीतलहर व कड़ाके की ठंड की वजह से जहां लोग देर सुबह से अपने घरों से निकल रहे है, वहीं शाम ढलते ही गर्म कपड़ों में लिपट कर अपने घरों में दुबक जा रहे है।इधर दो दिनों से जारी कनकनी भरी ठंड व शीतलहर को देखते हुए ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों व दरबाजे पर अलाव जला कर ठंड से बचते दिखे |
वही दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन भी इस ठंढ से बचाव के लिए सक्रिय दिख रहे है!जिला पदाधिकारी द्वारा सभी एक से 8तक के बच्चे का विद्यालय 11जनवरी तक बंद कर दिया है वही सभी सीओ को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है |जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार और अपने ह्रदय मे मानवीय सहायता को रखते हुए सीओ सुमित कुमार यादव ने प्रखंड के सभी सार्वजनिक स्थानों चौक चौराहो मोहनी महुआ गाछी, इस्लामपुर चौक, मौराहा पुल, मेदनीपुर बाजार, रायपुर बाजार कोयली चौक एवं बाजार नानपुर चौक अस्पताल थाना परिसर प्रखंड परिसर सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है |साथ ही लोगो से ठंढ से बचकर रहने की अपील करते हुए बिना काम के बाहर नहीं निकलने की नसीहत दी है |
सीओ सुमित कुमार यादव द्वारा पिछले कई दिनों से कनकनी भरी व शीतलहर ठंड को देखते हुए इसे गंभीरता से लेने एवं प्रखंड के बिभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की ब्यवस्था कराने पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक लोगो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है।

तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क अनुमंडल ब्यूरो पुपरी राम श्रेष्ठ पासवान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रीगा चीनी मिल का जल्दबाजी में उद्घाटन, किसानों पर टूटा संकट का पहाड़

सीतामढ़ी: बाजपट्टी स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की कमी से शिक्षक की मौत, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल

शिवहर: DPO राहुल रंजन ने छात्रों को क्रैश कोर्स के माध्यम से किया मार्गदर्शन