मोतिहारी: केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के खिलाफ राजद ने किया पुतला दहन

केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के खिलाफ राजद ने किया पुतला दहन 

मोतिहारी :- केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऊपर दीए गए बयान के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में आज बापू की कर्मभूमि चम्पारण के मोतिहारी में केंद्रीय गृह मंत्रीअमित साह के विरुद्ध जमकर धरना प्रदर्शन के साथ पुतला दहन हुआ ।इस दौरान राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम के नेतृत्व में मोतिहारी के चरखा पार्क से लेकर गाँधी चौक तक विरोध मार्च निकाल शहर के गाँधी चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन किया गया। वहीं राजद कार्यकर्त्ताओ ने गृह मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और उनके बयान को भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के प्रति अपमान बताया है । इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा की यह पुतला दहन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति कथित अमर्यादित वक्तव्य के विरोध में किया गया है। साथ ही कहा की केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और समाज के वंचित वर्गों के प्रति असंवेदनशील और जातिवादी मानसिकता को उजागर किया है। 
इस दौरान उन्होंने ने मांग किया कि अमित शाह इस टिप्पणी के लिए संसद और जनता से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें। वही पुतला दहन में मुख्य रूप से जावेद आलम,मनोज यादव,मुनिलाल यादव, निखिल किशोर, वीरेन्द्र राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

तिरहुत लाइव मोतिहारी ब्यूरो चीफ नीतेश वर्मा की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रीगा चीनी मिल का जल्दबाजी में उद्घाटन, किसानों पर टूटा संकट का पहाड़

सीतामढ़ी: बाजपट्टी स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की कमी से शिक्षक की मौत, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल

शिवहर: DPO राहुल रंजन ने छात्रों को क्रैश कोर्स के माध्यम से किया मार्गदर्शन