खिचड़ी में पिलुआ देख बच्चे थाली ले पहुंचे पंचायत भवन, की मुखिया से शिकायत
खिचड़ी में पिलुआ देख बच्चे थाली ले पहुंचे पंचायत भवन, की मुखिया से शिकायत
खिचड़ी में पिलुआ देख भड़के छात्र व छात्राएं
शिवहर---- जिले के हरनाही पंचायत भवन में आम सभा के दौरान पंचायत भवन के बगल में संचालित प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र- छात्राओं ने थाली में खिचड़ी लेकर पंचायत भवन पहुंचकर मुखिया खुशबू कुमारी एवं उनके पति प्रतिनिधि अविनाश रावत से शिकायत करते हुए कहा है की मुखिया जी पड़ोसे गए खिचड़ी में पिलुआ है।
मुखिया प्रतिनिधि अविनाश रावत ने बताया है कि पंचायत भवन के बगल में प्राथमिक विद्यालय है जहां की प्रधान शिक्षिका चित्ररेखा देवी है। बच्चों के खिचड़ी में पिलुआ दिखाते हुए कहां है कि बच्चों के भोजन इस तरह नहीं दिया जाए। आगे शिकायत करें, ताकि बच्चों को शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो सके।
गौरतलब हो कि मध्यान भोजन योजना भारत सरकार की एक योजना है ।जिसके अंतर्गत पूरे देश के प्राथमिक और लघु माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को दोपहर का भोजन निशुल्क प्रदान किया जाता है।
नामांकन बढ़ाने, प्रतिधारण और उपस्थिति तथा इसके साथ-साथ बच्चों में पौषणिक स्टार में सुधार करने के उद्देश्य से 15 अगस्त 1995 को केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के रूप में प्रारंभिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पौषणिक सहायता कार्यक्रम शुरू किया गया था।
मध्यान भोजन बच्चों के लिए पूरक पोषण का स्रोत और उनके स्वस्थ्य विकास के रूप में भी कार्य कर रहा है । मध्यान भोजन स्कीम छात्रों के ज्ञानात्मक, भावनात्मक और समाजिक विकास की सहायता करता है। लेकिन आखिर नन्हे मुन्ने बच्चे खिचड़ी में पिलुआ देखकर अपने अभिभावक को के साथ पंचायत भवन पहुंचकर यह दर्शाता है कि गुणवत्तापूर्ण भोजन विद्यालय में उपलब्ध कराई जाए।
मुखिया अविनाश रावत ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच करें। ताकि बच्चों को निवाला शुद्ध मिल सके।
तिरहुत लाइव संवाददाता राकेश चौधरी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें