तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता- 2024 का हुआ समापन
तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता- 2024 का हुआ समापन
शिवहर----विश्व का सबसे बड़ा खेल प्रतिभा खोज योजना अंतर्गत *मशाल खेल प्रतियोगिता 2024* की तैयारी के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय श्री नवाब उच्च विद्यालय , शिवहर में दिनांक 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया गया ।
प्रशिक्षण में जिला के सभी मध्य और उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक , कंप्यूटर शिक्षक , कंप्यूटर जानकार शिक्षक एवं विद्यालय से नामित खेल प्रभारी शिक्षकों ने भाग लिया ।
प्रशिक्षण अवधि में जिला शिक्षा पदाधिकारी , शिवहर एवं जिला खेल पदाधिकारी , शिवहर का भी आगमन हुआ । उनके द्वारा सभी उपस्थित प्रशिक्षु को बताया गया कि हम सभी को अधिक से अधिक बच्चों को इस मुहिम से जोड़ना है ताकि ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा में निखार आएं ।
मशाल कार्यक्रम राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने एवं उनके प्रतिभा को पोषित करने वाला खेल मंच है । इसमें जिला के सभी सरकारी विद्यालयों के बालक बालिका भाग लेंगे जो कालांतर में खेल के क्षेत्र में नई दिशा देंगे । उक्त प्रतियोगिता में कुल पांच खेल यथा एथलेटिक्स , कबड्डी , फुटबॉल , बॉलीबॉल और साइकिलिंग का आयोजन होना है ।
खेल कार्यक्रम को विद्यालय स्तर से प्रारंभ कर संकुल , प्रखण्ड , जिला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रखण्ड स्तर से ही खिलाड़ियों को मेडल के साथ नगद राशि भी दी जाएगी ।
जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा सभी प्रशिक्षु को आयोजन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश तथा मैदान में बैटरी टेस्ट की जानकारी दिया गया । बच्चों का ऑनलाइन निबंधन अधिक से अधिक हो इसके लिए पोर्टल से संबंधित बातों को बताया गया साथ ही हैंडऑन ट्रेनिंग दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान श्री नारायण सिंह , जिला समन्वयक , मास्टर प्रशिक्षक लालाबाबू , अशोक कु. दीप्तांशु, प्रेम शंकर , शंभू सिंह , रंजीत कुमार , कृष्णकांत , राजीव कुमार उपस्थित थे । कंप्यूटर प्रशिक्षक के रूप में अजीत कुमार एवं ज्योति कुमारी उपस्थित हुए ।
तिरहुत लाइव शिवहर ब्यूरो चीफ नीतेश गिरी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें